ग्रामीण क्षेत्र से जिला अध्यक्ष बनाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता हुए लामबंद।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के द्वारा जिला अध्यक्षों की नियुक्ति करने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है

ग्रामीण क्षेत्र से जिला अध्यक्ष बनाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता हुए लामबंद।
बरवाला, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के द्वारा जिला अध्यक्षों की नियुक्ति करने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है जिसके तहत पंचकूला जिला से 32 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। अब तक पंचकूला में शहरी क्षेत्र से जिला अध्यक्ष कांग्रेस के द्वारा बनाया गया है लेकिन अब की बार ग्रामीण क्षेत्र से जिला अध्यक्ष बनाने की मांग कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा हाईकमान से की गई है। ग्रामीण क्षेत्र से अध्यक्ष बनान को लेकर बरवाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा बैठक की गई।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से नंबरदार संजय राणा को जिला अध्यक्ष बनाने की मांग की गई। रायपुररानी खंड के गांव बड़ोना कला निवासी नंबरदार संजय राणा ने भी पंचकूला जिलाध्यक्ष बनने के लिए कांग्रेस आलाकमान को पत्र भेजा है। बता दें कि संजय राणा ने अपने आवेदन पत्र में पार्टी के प्रति अपनी राजनीतिक निष्ठा और वर्षों के सेवा कार्य का उल्लेख किया है। विशेष बात यह है कि यह पहला मौका है जब किसी ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित कार्यकर्ता ने पंचकूला जिले के जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया है। यह दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी में अब ग्रामीण नेतृत्व भी खुलकर सामने आ रहा है, जो संगठन की जड़ें मजबूत करने में सहायक हो सकता है। वहीं, संजय राणा ने अपने पत्र में पार्टी आलाकमान से आग्रह किया है कि उन्हें पंचकूला कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनाया जाए ताकि वे पार्टी के लिए नई ऊर्जा के साथ कार्य कर सकें।
जिला अध्यक्ष बनाने से पहले आवेदन करने वाले नेताओं के बूथ पर लोकसभा, विधानसभा में पड़ी वोटों का आंकलन भी किया जाएं। बरवाला में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे पूर्व चेयरमैन बल सिंह सिंह, पूर्व चेयरमैन रणदीप सिंह, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सतविंदर राणा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भंभूल राणा, शिवपाल, भूषण सिंह, पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, पूर्व सरपंच रविन्द्र सिंह, एडवोकेट अश्वनी नागरा, पूर्व सरपंच शीशपाल राणा, नंबरदार हरपाल राणा, अनिल राणा, कमलदीन सुल्तानपुर, नाथी राणा सहित अन्य ने कहा कि जिला प्रधान के नाम के लिए बूथ पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देनी चाहिए।
आज ऐसे नेता भी जिला अध्यक्ष के लिए नामांकन कर रहे है जिनके बूथ से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट तक नहीं डल पाती। उन्होंने कहा कि अबकी बार जिला प्रधान ग्रामीण क्षेत्र से बनाया जाएं।
What's Your Reaction?






