जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा कंट्रोल एरिया बरवाला में की गई बड़ी कार्यवाई।

बरवाला,चंद्रपाल राणा) जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला योजनाकार संजय नारंग के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा कंट्रोल एरिया/अर्बन क्षेत्र बरवाला में बड़ी कार्यवाही की गई।

Jun 26, 2025 - 17:47
Jun 26, 2025 - 17:48
 0  11
जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा कंट्रोल एरिया बरवाला में की गई बड़ी कार्यवाई।

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा कंट्रोल एरिया बरवाला में की गई बड़ी कार्यवाई।

बरवाला, (चंद्रपाल राणा) 

जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला योजनाकार संजय नारंग के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा कंट्रोल एरिया/अर्बन क्षेत्र बरवाला में बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव बरवाला मे 2 अवैध काॅलोनियों में 6 डी0पी0सी और गांव बतौड़ में एक शोरूम व एक अवैध काॅलोनी में रास्तों के नेटवर्क धवस्त किये गए। यह कार्यवाही अशोक कुमार, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एवं सहायक नगर योजनाकर व  डिंपी राठी, सहायक नगर योजनाकार, पंचकूला एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।

 


डीटीपी संजय नारंग ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी निर्माण करने या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है

तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि विभाग से सी.एल.यु लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow