-खूनी संघर्ष में जख्मी महिला अस्पताल में गिन रही सांसे
-खूनी संघर्ष में जख्मी महिला अस्पताल में गिन रही सांसे
- परिजनों ने लगाए गोली मारने जैसे संगीन आरोप
- आरोपी पुलिस कि गिरफ्त से दूर
(जालौन) दबँगों की दहशत के आगे बंगरा दहल उठा रात्रि 12:30 बजे अज्ञात कारणों के चलते गाली गलौज खूनी संघर्ष में बदल जाती है दबँगों के अत्याचार का शिकार हुई महिला जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करायी गयी तो वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जाँच पड़ताल करने में जुटी है
जबकी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर पूरा मामला कोतवाली माधौगढ़ क्षेत्र के बंगरा का है सोमवार को बीती रात 12:30 बजे दबँगों ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी दहशत गर्दी के आगे कोहराम मचा दिया आरोप है कि ग्राम बंगरा के प्रधान शिवम गुर्जर पुत्र दुष्यन्त का फोन हरेंद्र के फोन पर आता है
लेकिन किसी कारण फोन नही उठ पाता जिसमें शिवम गुर्जर अपने साथी चरित्र गुर्जर पुत्र राजू व दो अज्ञात के साथ आकर दरवाजे पर अज्ञात कारण ही गाली गलौज करने लगते है जिसमे हरेंद्र ने पत्नी के साथ खिड़की से झाँक कर देखा तो शिवम ने तमंचे से फायर किया
जिसमे पत्नी राशि को दाहिनी आँख में गोली लग गयी जबकि आरोपी मौके से फरार हो गये पीड़िता को खून से लटपत हालत में आनन फानन स्वास्थ केंद्र माधौगढ़ लाया गया हालत अत्यधित गंभीर होने की स्थिति में उपचार कर दौरान डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहाँ उरई मेडिकल में उपचार किया जा रहा है ।
क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ शैलेन्द्र बाजपेयी ने बताया कि रात्रि 1 बजे बंगरा में महिला को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई जिसमें मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को सीएचसी माधौगढ़ मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया जिसे डॉक्टरों ने मेडिकल उरई परीक्षण के लिए भेजा जिसमे महिला को गोली लगने की पुष्टि नही हुई है घटना की तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।