एयरपोर्ट के पास बनीं 15 ऊंची इमारतें होंगी ध्वस्त, सुरक्षा में बन रही थीं बाधा अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर
लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के समीप सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर बनीं ऊंची इमारतों की ऊपरी मंजिलों को गिराया जाएगा।

एयरपोर्ट के पास बनीं 15 ऊंची इमारतें होंगी ध्वस्त, सुरक्षा में बन रही थीं बाधा अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर
लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के समीप सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर बनीं ऊंची इमारतों की ऊपरी मंजिलों को गिराया जाएगा। एलडीए, जिला प्रशासन और एयरपोर्ट प्रशासन की संयुक्त टीम ने हाल ही में हुए सर्वे में 15 ऐसी इमारतों को चिह्नित किया है जो हवाई यातायात के लिए खतरा बन रही हैं।
बता दें कि एयरपोर्ट के 100 मीटर के दायरे को ‘नो-कंस्ट्रक्शन जोन’ घोषित किया गया है। 101 से 300 मीटर के क्षेत्र में भी केवल सीमित मंजिला निर्माण की अनुमति है, वह भी अधिकतम 11 मीटर ऊंचाई तक। लेकिन कई इमारतों ने इन मानकों की अवहेलना कर ऊंचे भवन खड़े कर लिए, जो अब डीजीसीए के नियमों के उल्लंघन में पाए गए हैं।
कुछ समय पहले गठित तीन सदस्यीय समिति ने भी इन इमारतों का सर्वे किया था और नोटिस जारी किए गए थे, मगर ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। हाल ही में अहमदाबाद विमान हादसे के बाद सुरक्षा को लेकर फिर से गंभीरता दिखाई गई और सर्वे दोबारा कराया गया।
अब एलडीए और जिला प्रशासन ने इन इमारतों की ऊपरी मंजिलें गिराने के आदेश जारी कर दिए हैं। जल्द ही अवैध हिस्सों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
What's Your Reaction?






