एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार

बुलंदशहर: खुर्जा नगर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक एटीएम कार्ड और 60 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

Apr 20, 2025 - 21:30
 0  68
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार

आज़ का मुद्दा 

बुलंदशहर: खुर्जा नगर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक एटीएम कार्ड और 60 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।19-20 अप्रैल 2025 की रात को पुलिस को मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में गाजियाबाद के लोनी से प्रमोद, डाबर तालाब से खालिद और फरीदाबाद से पीयूष तनवर शामिल हैं।थाना प्रभारी राजपाल सिंह तोमर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सतीश चंद्र और अजीत सिंह की टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, इनाम सैफी, आशीष कुमार, प्रवेश बैसला और कांस्टेबल श्यामू सिंह भी शामिल थे।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

 यह कार्रवाई जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow