टीन शेड में उतर रहे करंट की चपेट में आकर महिला की मौत

रिसिया-बहराइच। थाना रिसिया के नरसिंह डीहा में विधुत की चपेट मे आने से एक विवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई।

Jun 27, 2025 - 20:59
 0  16
टीन शेड में उतर रहे करंट की चपेट में आकर महिला की मौत

टीन शेड में उतर रहे करंट की चपेट में आकर महिला की मौत

ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद
आज का मुद्दा

रिसिया-बहराइच। थाना रिसिया के नरसिंह डीहा में  विधुत की चपेट मे आने से एक विवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई।और घटना के दौरान एक वर्ष का बच्च भी मां से छिटक कर दूर गिरा,जिसे मामूली चोटे आई है मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया

थाना रिसिया केग्राम नरसिंडीहा मे बृहस्पतिवार की देर रात अर्चना देवी (25) पत्नी राज किशोर सोनकर  टेनशेड से बंधे लोहे के तार से कपड़े उतार रही थी , उसी समय बिजली की शार्ट शर्किट से टीनशेड मे करंट उतर रहा था ,जिसकी चपेट मेंअर्चना आ गई। उस समय उनका एक वर्ष का बच्चा भी साथ ने था,जो छिटक कर दूर गिरा,और मामूली रूप से घायल हो गया। अर्चना की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। गांव के ही ग्रामीण हीरालाल साहू, बरसाती लाल कश्यप व मृतका के पति का कहना है की आये दिन यहां के लाईन मैन मनमाने तरीके से कार्य करते है शाम होते विधुत की लाईन इधर से उधर जोड़ने लगते है बृहस्पतिवार को भी यही हुआ फेस टू फेस लाईन जोड़ रहे थे इसी दौरान लाईन मे शर्ट सर्किट हो गया

जिसमे अर्चना की मौत हो गई कई घरों के विधुत उपकरण भी जल गये है।  थाना प्रभारी मदनलाल ने बताया की महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow