घूमने निकले युवक को तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी ठोकर युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
रिसिया कस्बे में सड़क हादसे में 34 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। रविदास नगर निवासी चद्दर अली पुत्र अजमेर अली मंगलवार की रात खाना खाने के बाद टहलने निकले थे।

घूमने निकले युवक को तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी ठोकर युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद
आज का मुद्दा
रिसिया कस्बे में सड़क हादसे में 34 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। रविदास नगर निवासी चद्दर अली पुत्र अजमेर अली मंगलवार की रात खाना खाने के बाद टहलने निकले थे।रिसिया - नरसिंडीहा मार्ग पर मुस्तफा अस्पताल के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चद्दर अली उछलकर दूर जा गिरे।
मौके पर मौजूद लोगों ने घायल चद्दर अली को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिसिया में भर्ती कराया प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल में भी युवक की स्थिति में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
हादसे के बाद बाइक सवार मौके से बफरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है थाना प्रभारी मदन लाल ने बताया की तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।
What's Your Reaction?






