मेयर चुनाव को लेकर AAP का बड़ा फैसला
आम आदमी पार्टी की ओर से आज यानी सोमवार को महापौर चुनाव को लेकर एक बड़ा एलान किया गया है। आप की ओर कहा गया कि वह महापौर के चुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी।

मेयर चुनाव को लेकर AAP का बड़ा फैसला
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की ओर से आज यानी सोमवार को महापौर चुनाव को लेकर एक बड़ा एलान किया गया है। आप की ओर कहा गया कि वह महापौर के चुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। वहीं, ऐसे में भाजपा प्रत्याशी का मेयर बनना लगभग तय माना जा रहा है।
बता दें कि आज यानी सोमवार को महापौर व उपमहापौर चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। इसलिए जो भाजपा की ओर से पार्षद नामांकन करेगा उसका महापौर बनना लगभग तय हो जाएगा। वह भी इसलिए क्योंकि भाजपा के पास महापौर व उपमहापौर चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त बहुमत है।
कैसे होता है महापौर का चुनाव
1-वर्तमान महापौर चुनाव के लिए तारीख और समय तय करेंगे
2-इसके बाद निगम उपराज्यपाल से चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति की मंजूरी लेगी
3-पीठासीन अधिकारी तय तारीख और दिन में महापौर का चुनाव कराएंगे
4-महापौर के निर्वाचन के बाद पीठासीन अधिकारी महापौर को अपना आसन सौंप देंगे। इसके बाद महापौर 5-उप महापौर और स्थायी समिति के एक सदस्य का चुनाव कराएंगे
6-महापौर व उप महापौर चुनाव में कौन-कौन करता है मतदान
पार्षद
1-मनोनीत विधायक
2-लोकसभा सांसद
3-राज्यसभा सांसद
कुल सदस्य- 262
1-भाजपा- 135(117 पार्षद, 11 विधायक और सात लोकसभा सांसद)
2-आप- 119 (113 पार्षद और तीन राजस्यभा सदस्य व तीन विधायक)
3-कांग्रेस- 8
What's Your Reaction?






