लालू यादव पर अमित मालवीय का हमला, बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान का लगाया आरोप
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल प्रमुख अमितमालवीय ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर संविधान निर्माता बाबा साहेबभीमराव अंबेडकर के अपमान का गंभीर आरोप लगाया है।

लालू यादव पर अमित मालवीय का हमला, बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान का लगाया आरोप
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल प्रमुख अमितमालवीय ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर संविधान निर्माता बाबा साहेबभीमराव अंबेडकर के अपमान का गंभीर आरोप लगाया है। मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स
पर लालू यादव की आलोचना की, जिसमें उन्होंने सामाजिक न्याय के दावों को लेकर राजद नेता कीमंशा पर सवाल उठाए।
अमित मालवीय ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “लालू प्रसाद यादव, जो दशकों से खुद को सामाजिकन्याय का पुरोधा बताते हैं, उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर का घोर अपमान किया है।
उनके जन्मदिनपर, बाबा साहेब की तस्वीर उनके चरणों में रखी गई और लालू यादव ने न तो उसे उठाया, नसम्मान दिया और न ही छूना तक जरूरी समझा।”उन्होंने आगे लिखा, “खुद को सामाजिक न्याय का ठेकेदार बताने वालों को दलित समाज का वोट तोचाहिए, लेकिन उनके आराध्य पुरुष का अपमान करने से नहीं चूकते। जिस बाबा साहेब ने वंचितों कोसंविधान के जरिए न्याय दिलाया, आज उन्हीं को चरणों में गिरा देना, यह सिर्फ अपमान नहीं, एकमानसिकता का पर्दाफाश है।
लालू यादव या राजद की ओर से इस आरोप पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।लेकिन अमित मालवीय के इस बयान से बिहार में सियासी चर्चाओं का माहौल गर्म होने की उम्मीदहै। सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा ट्रेंड कर रहा है, जहां लोग अपने-अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।इस बीच लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन का जश्न भी चर्चा में है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू
प्रसाद यादव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर तलवार से केक काटा था, जिस पर राजनीति भी गर्मागई थी। तलवार से केक काटने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू यादव पर तल्ख टिप्पणीकी।
मांझी ने सवाल करते हुए कहा कि जब वह सत्ता में थे तो लाठी की राजनीति करते थे, अबतलवार से केक काटकर क्या संदेश देना चाहते हैं?
What's Your Reaction?






