आजाद अधिकार सेना का उत्तर प्रदेश में स्कूलों के विलय के विरोध में प्रदर्शन
आजाद अधिकार सेना ने जिलाध्यक्ष मनीष राणा के नेतृत्व में आज जिला मुख्यालय पर एकत्र होकर उत्तर प्रदेश सरकार के स्कूल विलय के निर्णय के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

आजाद अधिकार सेना का उत्तर प्रदेश में स्कूलों के विलय के विरोध में प्रदर्शन*
आज का मुददा बुलन्दशहर (त्रिलोक चन्द)
आजाद अधिकार सेना ने जिलाध्यक्ष मनीष राणा के नेतृत्व में आज जिला मुख्यालय पर एकत्र होकर उत्तर प्रदेश सरकार के स्कूल विलय के निर्णय के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन ने राष्ट्रपति के नाम एक प्रत्यावेदन सौंपा, जिसमें 16 जून 2025 को जारी शासनादेश, जो 50 से कम छात्रों वाले विद्यालयों के विलय का आदेश देता है, को शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के खिलाफ बताया गया।
प्रत्यावेदन में कहा गया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुसार, प्रत्येक बच्चे के घर से 1 किलोमीटर के दायरे में प्राथमिक विद्यालय और 3 किलोमीटर के दायरे में उच्च प्राथमिक विद्यालय होना अनिवार्य है। इसके लिए प्राथमिक विद्यालय हेतु 300 और उच्च प्राथमिक विद्यालय हेतु 800 की आबादी का प्रावधान है। संगठन ने इस विलय को पूरी तरह गलत और बच्चों के शिक्षा के अधिकार का हनन करार दिया। साथ ही, आजाद अधिकार सेना ने शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने और निजी विद्यालयों द्वारा मनमानी फीस व अन्य वसूली पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष सर्वेश राणा, आकाश राणा, आमिर उर्फ भूरा सहित संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






