दिल्ली में भाजपा ने लहराया परचम तो बहराइच में भी मना जश्न

बहराइच, दिल्ली विधानसबा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत पर शनिवार को सांसद के आवास पर पार्टी की कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे। यहां सभी ने जमकर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी और एक दूसरे को बधाई देकर जीत का जश्न मनाया।

दिल्ली में भाजपा ने लहराया परचम तो बहराइच में भी मना जश्न

दिल्ली में भाजपा ने लहराया परचम तो बहराइच में भी मना जश्न, सांसद के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने की आतिशबाजी

बहराइच, दिल्ली विधानसबा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत पर शनिवार को सांसद के आवास पर पार्टी की कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे। यहां सभी ने जमकर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी और एक दूसरे को बधाई देकर जीत का जश्न मनाया। दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा को पूर्ण बहुमत से जीत मिली है। इसके साथ ही अयोध्या के मिल्कीपुर से उपचुनाव में जीत मिली।

दिल्ली में जीत का जश्न मनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी बहराइच सांसद डॉक्टर आनंद कुमार गोंड के आवास पहुंचे। यहां पर सभी ने सांसद, पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड की मौजूदगी में आतिशबाजी की। इसके बाद एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत की बधाई दी।


सांसद ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के झूठ और भ्रष्टाचार से तंग आकर जनता ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान कर बता दिया कि झूठ ज्यादा दिन तक नहीं चलता है। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।रिसिया दिल्ली एवं मिल्की पुर में भाजपा की जीत की खुशी में इंदिरा नगर मोहल्ले के स्टेशन चौराहे पर भाजपा पदाधिकारियों ने जीत की खुशी में गोले पटाखे दागे मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार किया प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के जय कारे लगाए

इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि अजितंजय भारतीय, कृष्ण कुमार अग्रहरि, महेश अग्रवाल, श्रवण मित्तल, अशोक शर्मा सभासद, सरोज शर्मा, राहुल भारती,समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।