विकास कार्यों को लेकर ब्लॉक प्रमुख की मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात

बुलंदशहर : शिकारपुर ब्लॉक प्रमुख पंकज गौतम ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विकास कार्यों के मुद्दों को लेकर शिष्टाचार भेंट की है।

May 23, 2025 - 20:58
 0  24
विकास कार्यों को लेकर ब्लॉक प्रमुख की मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात

विकास कार्यों को लेकर ब्लॉक प्रमुख की मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात

आज़ का मुद्दा 

बुलंदशहर : शिकारपुर ब्लॉक प्रमुख पंकज गौतम ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विकास कार्यों के मुद्दों को लेकर शिष्टाचार भेंट की है। ब्लॉक प्रमुख ने बताया है कि ब्लॉक क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की गई और ब्लॉक के लिए अतिरिक्त 10 करोड़ रुपये तथा भैसरौली नासिरपुर में शहीद जगपाल सिंह की प्रतिमा तक सलेमपुर शिवाली संपर्क मार्ग से रोड निर्माण कार्य की मांग की है।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्लॉक प्रमुख को क्षेत्र में बढ़-चढ़कर विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया है।ब्लॉक प्रमुख द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में समय-समय पर अनगिनत विकास कार्य कराए गए हैं जोकि क्षेत्र में धरातल पर देखने को मिलेंगे। साथ ही बताया कि ब्लॉक प्रमुख की शिष्टाचार मुलाकात सफल रही वही ब्लॉक क्षेत्र के गांव-गांव में वाटर कूलर, स्ट्रीट लाइट, ग्राम पंचायत में पुराने भवनों का जीर्णोद्धार नवनिर्माण आदि कार्य कराए गए हैं।

 और जो गांव अभी विकास कार्यों के लिए शेष रह गए हैं उन गांव में भी जल्द विकास कार्य कराएंगे। ब्लॉक प्रमुख की क्षेत्र में जमकर तारीफ हो रही है उधर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow