बुलंदशहर SSP ने बैठक में दिया प्रस्ताव, लापरवाही पर लाइन हाज़िर
बुलंदशहर :- बुलंदशहर में नवनियुक्त एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने अपराध नियंत्रण को लेकर नई पहल की है। उन्होंने कोतवाली प्रभारियों को अज्ञात हत्या के मामलों के खुलासे पर 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

बुलंदशहर SSP ने बैठक में दिया प्रस्ताव, लापरवाही पर लाइन हाज़िर
बुलंदशहर :- बुलंदशहर में नवनियुक्त एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने अपराध नियंत्रण को लेकर नई पहल की है। उन्होंने कोतवाली प्रभारियों को अज्ञात हत्या के मामलों के खुलासे पर 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित क्राइम कंट्रोल मीटिंग में एसएसपी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने को कहा।
हिस्ट्रीशीटरों और टॉप-10 जिलाबदर अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए। साथ ही वांछित और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी पर जोर दिया।एसएसपी ने पुलिस की छवि सुधारने पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने जनता से अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए। पुलिस सिस्टम में सुधार की बात करते हुए उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
वहीं लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया जाएगा। नए एसएसपी के इस रुख से पुलिस अफसर और कर्मचारी अलर्ट मोड में आ गए हैं।
https://www.youtube.com/@AajKaMudda
Read this also:-सीएम ने दिया एनयूजे और डीजेए को संकल्प पत्र में पत्रकारों के हित में किए वादे पूरे करने का भरोसा
What's Your Reaction?






