CNG स्टेशन पर लगी आग बड़ा हादसा टला
बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते होते टला। सीएनजी स्टेशन पर अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई।
CNG स्टेशन पर लगी आग बड़ा हादसा टला
बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते होते टला। सीएनजी स्टेशन पर अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। अचानक लगी आग के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र से महज 100 मीटर की दूरी व अग्निशमन विभाग से मात्र 50 मीटर की दूरी पर आग लगने के बाद लोग भाग खड़े हुए। स्थानीय लोग पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने व सीएनजी भरवाने गए थे। स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गनीमत रही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
आग लगने से हो सकता था बड़ा हादसा
हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर आग लगने के बाद बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग पर काबू पाने के बाद टीम जांच पड़ताल में जुटी है। मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है। पेट्रोल पंप संचालकों की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ सकती है। आग बुझाने के यंत्र अधिकांश पेट्रोल पंप पर पूरे नहीं होते हैं। पेट्रोल पंपों पर सुविधा के नाम पर खानापूर्ति होती है। लापरवाह रवैया किसी दिन आमजन पर भारी पड़ सकता है।