अनूपशहर में सीपीआर जागरूकता शिविर

अनूपशहर: अनूपशहर में जया एकादशी के अवसर पर निर्धन सेवा संस्थान द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई। संस्था ने श्री कांति प्रकाश सरस्वती शिशु मंदिर में सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिसिसिटेशन) जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

अनूपशहर में सीपीआर जागरूकता शिविर

अनूपशहर में सीपीआर जागरूकता शिविर:डॉक्टर ने बताया कैसे बचा सकते हैं मरीज की जान, स्कूली बच्चों समेत कई लोगों ने लिया हिस्सा 

अनूपशहर: अनूपशहर में जया एकादशी के अवसर पर निर्धन सेवा संस्थान द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई। संस्था ने श्री कांति प्रकाश सरस्वती शिशु मंदिर में सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिसिसिटेशन) जागरूकता शिविर का आयोजन किया। यह कार्यक्रम संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट पीयूष गोयल अग्रवंशी के नेतृत्व में और डॉ. मुकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ चिकित्सक डॉ. हिमेश मित्तल, फार्मेसिस्ट राजेंद्र त्यागी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मां शारदा और मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. हिमेश मित्तल और फार्मासिस्ट राजेंद्र त्यागी का स्वागत शॉल भेंट कर किया गया।शिविर में डॉ. हिमेश मित्तल ने सीपीआर की महत्वपूर्ण तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के माध्यम से किस तरह एक मरीज की जान बचाई जा सकती है।

कार्यक्रम का संचालन प्राकृतिक चिकित्सक दिवाकर गौड़ ने किया, जबकि अध्यक्षता संजीव गुप्ता ने की।कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों के अलावा कई शिक्षक और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे, जिनमें आचार्य दाता राम, आचार्य रामकिशन, शिक्षिका खुशबू अग्रवाल समेत कई लोगों ने भाग लिया।

यह पहल समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।