स्याना में कम्पाउंडर से मारपीट

बुलंदशहर : स्याना कोतवाली क्षेत्र में एक कम्पाउंडर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित गौतम पुत्र नवल किशोर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फरीदा बागर गांव का रहने वाला है।

Jul 1, 2025 - 20:12
 0  10
स्याना में कम्पाउंडर से मारपीट

स्याना में कम्पाउंडर से मारपीट

बुलंदशहर : स्याना कोतवाली क्षेत्र में एक कम्पाउंडर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित गौतम पुत्र नवल किशोर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फरीदा बागर गांव का रहने वाला है। वह एक क्लिनिक में कम्पाउंडर के रूप में काम करता है। क्लिनिक बुलंदशहर बस स्टैंड के पास पेट्रोल पंप के सामने स्थित है।बीती रात करीब 8:45 बजे गौतम अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठा था। इसी दौरान  आधा दर्जन लोग वहां आए। ये सभी ग्राम देहरा के रहने वाले हैं। आरोप है कि इन लोगों ने बिना किसी कारण के गौतम को जाति सूचक गालियां दीं।

 फिर उससे मोटरसाइकिल की चाबी मांगी।गौतम ने चाबी देने से मना कर दिया। इस पर सभी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसे जाति सूचक गालियां दीं और बेहोश होने तक पीटा। हमले में गौतम को गंभीर चोटें आईं और उसका एक दांत भी टूट गया। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मंगलवार को कोतवाली पहुंचे युवक ने आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।

युवक के साथ भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी कोतवाली पहुंचे।कोतवाली प्रभारी यगदत्त शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्यवाही होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow