क्रिसमस एवं तुलसी दिवस समारोह पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

औरंगाबाद :- आर के पब्लिक स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस एवं तुलसी महोत्सव का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रबंधक शाहिद अली एवं प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया।

क्रिसमस एवं तुलसी दिवस समारोह पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

क्रिसमस एवं तुलसी दिवस समारोह पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम 

आज का मुद्दा (अमित कुमार)

औरंगाबाद :- आर के पब्लिक स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस एवं तुलसी महोत्सव का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रबंधक शाहिद अली एवं प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। शाहिद अली ने अपने संबोधन में कहा कि पर्व को किसी जाति वर्ग विशेष से नहीं जोड़ा जाना चाहिए क्योंकि पर्व सभी के लिए खुशियां लेकर आते हैं। उन्होंने ईसा मसीह के आदर्श बताये और समस्त मानव जाति को उनका अनुसरण करने का आग्रह किया।

प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने तुलसी दिवस का महत्व बताया। और कहा कि तुलसी नकारात्मक प्रभाव को दूर करने में सहायक होती है। उन्होंने तुलसी के उपयोग और स्वास्थ्य के लिए तुलसी के लाभ भी बताये। बच्चों ने सांता क्लॉज की वेशभूषा धारण किए हुए थे और साथियों को संता क्लांज की भांति उपहार प्रदान किए। ईसाई प्रभु ईसा मसीह के जीवन पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत कर बच्चों ने मन मोह लिया। 

कार्यक्रम का संचालन चेतन सिंह एवं सीमा चौहान ने किया। सभी अध्यापकों ने सहयोग किया और बच्चों का मार्ग दर्शन किया।