ग्राहक ने डिलीवरी ब्वॉय की हत्या कर लूटा 1.50 लाख का फोन
लखनऊ राजधानी लखनऊ के चिनहट में एक ग्राहक ने डिलीवरी ब्वॉय की हत्या कर मोबाइल लूट लिया। लाश बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया।
ग्राहक ने डिलीवरी ब्वॉय की हत्या कर लूटा 1.50 लाख का फोन
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट में एक ग्राहक ने डिलीवरी ब्वॉय की हत्या कर मोबाइल लूट लिया। लाश बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया। पुलिस दर्ज की गई गुमशुदगी के आधार पर तफ्तीश करते हुए आरोपियों तक पहुंची। सोमवार को इसका खुलासा हुआ। एक आरोपी हिरासत में है जबकि दूसरा फरार है। उसकी तलाश में टीमें लगी हैं।
चिनहट निवासी गजेंद्र ने डेढ़ लाख रुपये का फोन ऑनलाइन ऑर्डर किया था। उसका भुगतान कैश ऑन डिलीवरी था। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि 23 सितंबर की रात को भरत वर्मा नाम के डिलीवरी ब्वॉय फोन की डिलीवरी करने गजेंद्र के घर पहुंचे थे। गजेंद्र व उसके एक दोस्त ने मिलकर भरत की गला दबाकर हत्या कर दी। रात में ही दोनों ने मिलकर लाश को बोरे में भरा। कार में रखकर बाराबंकी के माती इलाके में पहुंचे। वहां इंदिरा नहर में लाश ठिकाने लगा दी।
डीसीपी ने बताया कि भरत के लापता होने के बाद परिजनों ने चिनहट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसके मोबाइल नंबर की लोकेशन और कॉल डिटेल निकाली गई। आखिरी कॉल जिस नंबर पर थी वह गजेंद्र का था। उस नंबर के जरिये पुलिस गजेंद्र तक पहुंची। पूछताछ शुरू हुई तो आरोपी ने घटना स्वीकारी।
पुलिस उसकी निशानदेही पर नहर में शव की तलाश करवा रही है।