राजकीय महाविद्यालय बरवाला में नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित
बरवाला, स्टेट समाचार (चंद्रपाल राणा ) राजकीय महाविद्यालय बरवाला में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया

राजकीय महाविद्यालय बरवाला में नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित
बरवाला, स्टेट समाचार (चंद्रपाल राणा ) राजकीय महाविद्यालय बरवाला में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। यह कार्यक्रम एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉ. राज के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान डॉ. संध्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नशे की लत न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है,
बल्कि उसका सामाजिक व शैक्षणिक जीवन भी प्रभावित होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने परिवार व समाज में भी इसके प्रति जागरूकता फैलाएं। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने एक स्वर में शपथ ली कि वे जीवन में कभी नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे और दूसरों को भी इसके दुष्परिणामों से अवगत कराएंगे।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक, कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे युवाओं के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
What's Your Reaction?






