उपजिलाधिकारी ने पराली ना जलाने की किसानों से की अपील
बुलंदशहर : पहासू क्षेत्र के गाँव रसूलगढ़ में उपजिलाधिकारी दीपक कुमार पाल ने जन जागरूकता अभियान के तहत किसानों के साथ वार्ता की और पराली जलाने के खिलाफ आवाज उठाई
उपजिलाधिकारी ने पराली ना जलाने की किसानों से की अपील
बुलंदशहर : पहासू क्षेत्र के गाँव रसूलगढ़ में उपजिलाधिकारी दीपक कुमार पाल ने जन जागरूकता अभियान के तहत किसानों के साथ वार्ता की और पराली जलाने के खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने किसानों से कहा कि पराली जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ता है, जिससे कई बीमारियां फैलती हैं उपजिलाधिकारी ने बताया कि न्यायालय ने भी प्रदूषण को लेकर चिंता व्यक्त की है और इसके नियंत्रण के लिए कदम उठाने की आवश्यकता है. उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे पराली जलाने के बजाय उसका सही तरीके से प्रबंधन करें.
पराली जलाने के नुकसान
उपजिलाधिकारी ने बताया की पराली जलाने से वायु में हानिकारक गैसें और धूल कण बढ़ जाते हैं जिससे अनेकों स्वास्थ्य समस्याएं जैसे श्वसन तंत्र, हृदय रोग, और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।वहीं पराली जलाने से मिट्टी की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है और इसका असर फसलों की उत्पादकता पर भी पड़ता है वहीं थाना प्रभारी रामफल सिंह ने बताया की धान की फसल काटने के बाद जो अवशेष रह जाते हैं उन्हें किसान ना जलाएं उन्हें डीकंपोजर के द्वारा नष्ट किया जा सकता है
इस दौरान मनोज शर्मा (जिला पंचायत सदस्य ), मनुप्रताप सिंह,अवनीश गौतम,सहित दर्जनों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।