चरणाश्रम में दिव्य व भव्य अष्टम अन्नकूट महोत्सव और पाटोत्सव 09 नवम्बर को
वृन्दावन।परिक्रमा मार्ग / वंशीवट क्षेत्र स्थित चरणाश्रम (पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा) में दिव्य व भव्य अष्टम अन्नकूट महोत्सव और पाटोत्सव 09 नवम्बर 2024 को अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
चरणाश्रम में दिव्य व भव्य अष्टम अन्नकूट महोत्सव और पाटोत्सव 09 नवम्बर को
वृन्दावन।परिक्रमा मार्ग / वंशीवट क्षेत्र स्थित चरणाश्रम (पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा) में दिव्य व भव्य अष्टम अन्नकूट महोत्सव और पाटोत्सव 09 नवम्बर 2024 को अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।जानकारी देते हुए वरिष्ट साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है
कि चरणाश्रम के अधिष्ठाता महामंडलेश्वर डॉ. सत्यानंद सरस्वती महाराज "अधिकारी गुरुजी" के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस अन्नकूट महोत्सव और पाटोत्सव में 09 नवम्बर को अपराह्न 3 बजे से वृहद संत-विद्वत सम्मेलन का आयोजन होगा।जिसमें कई प्रख्यात संत-विद्वान एवं धर्माचार्य आदि भाग लेंगे।तत्पश्चात सायं 5 बजे से संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारा आदि के आयोजन होंगे।
इसके अलावा रात्रि में सरस भजन संध्या होगी।जिसमें प्रख्यात भजन गायकों द्वारा संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य श्रीगिरिराज महाराज की महिमा से ओतप्रोत भजनों, पदों व रसियाओं का गायन किया जाएगा।