बाबा जगद्गुरुदेव आश्रम में सम्मानित हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी

मथुरा।राष्ट्रीय राजमार्ग-19 स्थित जयगुरुदेव आश्रम में संपन्न हुए पंच दिवसीय वार्षिक भण्डारा सत्संग मेला में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी का उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी व अंग्रेजी पत्रकारिता के लिए सम्मान किया गया।

May 23, 2025 - 19:21
 0  12
बाबा जगद्गुरुदेव आश्रम में सम्मानित हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी

बाबा जगद्गुरुदेव आश्रम में सम्मानित हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी 

मथुरा।राष्ट्रीय राजमार्ग-19 स्थित जयगुरुदेव आश्रम में संपन्न हुए पंच दिवसीय वार्षिक भण्डारा सत्संग मेला में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी का उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी व अंग्रेजी पत्रकारिता के लिए सम्मान किया गया।उन्हें यह सम्मान जयगुरुदेव आश्रम के व्यवस्थापक संतराम चौधरी ने पूज्य जयगुरुदेव महाराज का चित्रपट, अंगवस्त्र, प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिन्ह एवं प्रसाद आदि भेंट कर किया।


ज्ञात हो कि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी प्रख्यात साहित्यकार व अध्यात्मविद् हैं।साथ ही वे ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष हैं।इसके अलावा वे कई धार्मिक व समाजसेवी संस्थाओं एवं संगठनों में पदाधिकारी के रूप में विभिन्न सेवा कार्य कर रहे हैं।जयगुरुदेव आश्रम के व्यवस्थापक संतराम चौधरी ने कहा कि डॉ. गोपाल चतुर्वेदी पिछले लगभग 40 वर्षों से हमारी संस्था से जुड़े हुए हैं।हमारे सद्गुरुदेव बाबा जयगुरुदेव महाराज का इन पर अपार स्नेह व अनंत कृपा थी।उन्होंने हमारी संस्था के हित में तमाम कार्य किए हैं,जो कि अति प्रशंसनीय हैं।हम प्रभु से इनके उज्ज्वल, सुखद व समृद्ध जीवन की मंगल कामना करते हैं।


सम्मानित हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि परम् श्रद्धेय बाबा जयगुरुदेव महाराज हमारे आदर्श थे।उनके सम्पर्क में आने के बाद हमारा जीवन अत्यंत प्रगतिशील व ऊर्जावान हुआ।हमें उनसे जो प्रेरणा व शक्ति प्राप्त हुई, वो अवर्णनीय है।इस अवसर पर बाबा जयगुरुदेव आश्रम के अध्यक्ष पंकज महाराज,

अवधेश मणि त्रिपाठी(उपाध्यक्ष), जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के राष्ट्रीय उपदेशक व जयगुरुदेव आश्रम के प्रवक्ता बाबूराम यादव, राष्ट्रीय उपदेशक सतीश चन्द्र, विनय कुमार सिंह (मंत्री),  कार्यालय अधीक्षक सुभाष चंद्र, रामशरण गुप्ता, मंशा राम, शिवराज सिंह, डीडी शुक्ला, डॉ. राधाकांत शर्मा, सत्यप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow