बुलंदशहर :चोला थाना क्षेत्र के गांव गांगरोल में पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने रात्रि में की फायरिंग
चोला थाना क्षेत्र के गांव गांगरोल में भरत शर्मा पुत्र मनोज शर्मा ने बताया कि वह रात्रि में अपने घर पर सो रहा था एक नंबर से उसके पास धमकी भरा हुआ फोन आया।

बुलंदशहर :चोला थाना क्षेत्र के गांव गांगरोल में पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने रात्रि में की फायरिंग
आज का मुददा बुलंदशहर (त्रिलोक चन्द)
चोला थाना क्षेत्र के गांव गांगरोल में भरत शर्मा पुत्र मनोज शर्मा ने बताया कि वह रात्रि में अपने घर पर सो रहा था एक नंबर से उसके पास धमकी भरा हुआ फोन आया। फोन बार-बार आने के कारण वह अपना फोन स्विच ऑफ करके सो गया। बुधवार रात्रि तीन बजे के करीब एक चार पहिया गाड़ी गांव में पहुंची जहां पड़ोसियों से भरत शर्मा का मकान पूछा। ग्रामीणों के अनुसार भरत के मकान के सामने खड़े होकर दो फायर की गई।
जिसमें से एक गोली घर के बाहर खड़ी एक रिश्तेदार की कार में लगी। जबकि दूसरी गोली भरत शर्मा के गेट के ऊपर से निकल कर दीवार में लग कर घर के अंदर पड़ी मिली। भय के कारण भरत शर्मा ने किसी को कुछ नहीं बताया। जब भरत शर्मा की माता द्वारा घर का आंगन साफ करने के लिए झाड़ू लगाई तो उनको मुर्दा कारतूस मिला। उन्होंने 112 पर कॉल कराया गया। तुरंत मौके पर 112 ओर चोला थाना पुलिस भारी मात्रा में पहुंच गई।
थाना प्रभारी द्वारा फॉरेंसिक टीम बुला कर गाड़ी में लगे निशान की टेक्निकल जांच कराई गई। चोला थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है तहरीर प्राप्त होने पर जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






