राजौरी गार्डन में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई।

Jun 27, 2025 - 12:32
 0  13
राजौरी गार्डन में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

राजौरी गार्डन में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 56 मामलों में वांछित बदमाश विनय उर्फ मोटा (36 वर्ष) पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि विनय की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

घटना 26 जून की रात करीब 9 बजे की है, जब गंदा नाला रोड, संजय गांधी पशु अस्पताल के पीछे, पुलिस ने विनय को मोटरसाइकिल पर जाते हुए देखा। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका और पुलिस पर फायरिंग कर दी। एक गोली पुलिसकर्मी के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी।पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें एक गोली विनय के दाहिने पैर में लगी। घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस के मुताबिक, विनय पर लूट, हत्या के प्रयास, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत कुल 56 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2021 में भी उसकी स्पेशल सेल के साथ मुठभेड़ हो चुकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow