अनूपशहर सरकारी अस्पताल में पहली सर्जिकल डिलीवरी:24 वर्षीय महिला ने बेटी को जन्म दिया मां-बच्ची स्वस्थ
अनूपशहर: अनूपशहर के बाईपास स्थित सरकारी अस्पताल में शनिवार को पहली सर्जिकल डिलीवरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई। रोरा गांव की 24 वर्षीय राधा कुमारी ने बेटी को जन्म दिया

अनूपशहर सरकारी अस्पताल में पहली सर्जिकल डिलीवरी:24 वर्षीय महिला ने बेटी को जन्म दिया मां-बच्ची स्वस्थ
पोषित कुमार(आज का मुद्दा)
अनूपशहर: अनूपशहर के बाईपास स्थित सरकारी अस्पताल में शनिवार को पहली सर्जिकल डिलीवरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई। रोरा गांव की 24 वर्षीय राधा कुमारी ने बेटी को जन्म दिया। डिबाई सरकारी अस्पताल से आई डॉ. वीनू और स्थानीय चिकित्सकों की टीम ने प्रसव कराया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. पीके मिश्रा के अनुसार, प्रसव पीड़ा से परेशान राधा को तुरंत लेबर रूम में भर्ती किया गया। डॉ. वानू और डॉ. वाई पी सिंह की टीम ने जांच के बाद सर्जिकल डिलीवरी का निर्णय लिया। नवजात बच्ची का वजन 3.400 किलोग्राम है।यह श्याम सुंदर और राधा का पहला बच्चा है। प्रसव के बाद मां और बच्ची को अस्पताल के सुरक्षित वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। राधा ने कहा कि छोटी काशी में बेटी का जन्म उनके लिए सौभाग्य की बात है।
अनूपशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले महिला चिकित्सक नहीं होने से गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पतालों में जाना पड़ता था। अब डॉ. वीनू यहां सर्जिकल डिलीवरी कराएंगी। इससे गरीब महिलाओं को नि:शुल्क आपरेशन से प्रसव सुविधा मिल सकेगी।
What's Your Reaction?






