पहले हुई शराब पार्टी, फिर संडासी मारकर उतारा मौत के घाट

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव खालोर में एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी और शव को ईद के खेत में फेंक दिया,

Jul 3, 2025 - 16:36
Jul 3, 2025 - 16:37
 0  20
पहले हुई शराब पार्टी, फिर संडासी मारकर उतारा मौत के घाट

पहले हुई शराब पार्टी, फिर संडासी मारकर उतारा मौत के घाट..पति भाई व एक अन्य के साथ मिलकर प्रेमिका ने कर दी प्रेमी की हत्या

आज का मुददा बुलंदशहर (त्रिलोक चन्द) 

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव खालोर में एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी और शव को ईद के खेत में फेंक दिया, फिलहाल पुलिस ने0 4 अभियुक्त गिरफ्तार कर उनकी निशादेही से आलाकत्ल संडासी, मोटरसाइकिल बरामद कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। प्रेमिका सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एसपी ग्रामीण तेजवीर सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 30 जून को हुई कपिल की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि एक महिला ने अपने पति, भाई व भाई के दोस्त के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी और शव को एक के खेत में फेंक दिया था। इस सम्बन्ध मे मृतक के भाई रविन्द्र की तहरीर के आधार पर थाना जहांगीराबाद पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच करते हुई 04 अभियुक्तों देवेन्द्र पुत्र साहब सिंह, आरती पत्नी देवेन्द्र, निवासी ग्राम खालौर थाना जांहगाराबाद, हर्ष सिरोही पुत्र भूपेन्द्र निवासी ग्राम सैदपुर थाना बीवीनगर, अनूप पुत्र नेत्रपाल निवासी मुरादाबाद थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर को जटपुरा बम्बे की पुलिया के पास अनूपशहर से गिरफ्तार किया गया हैं, तथा अभियुक्त की निशादेही से आलाकत्ल संडासी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व खून से सनी शर्ट बरामद की गयी हैं। 


एसपी ग्रामीण तेजवीर सिंह ने बताया कि करीब 01 वर्ष से मृतक कपिल के सम्बन्ध अपने गांव निवासी देवेन्द्र की पत्नी आरती से चल रहे थे। दोनो के मध्य कुछ मनमुटाव होने के कारण आरती उसे अपने पास आने से मना कर रही थी। लेकिन मृतक उसके पति व बच्चों को मारने की धमकी देकर जबरजस्ती उसके घर जाता था।

गांव में बदनामी होने क डर से देवेन्द्र ने अपनी पत्नी आरती, अपनी पत्नी के भाई हर्ष व हर्ष के दोस्त अनूप के साथ मिलकर कपिल को मारने की योजना बनाई तथा दिनांक 29-06-2025 को योजनानुसार कपिल को अपने घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी गयी तथा शव को ईख के खेत में फेंक कर वहां से फरार हो गये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow