Ghaziabad में हादसा फैक्टरी में लगी भीषण आग
गाजियाबाद। गाजियाबाद के मुरादनगर में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। मुरादनगर में सोमवार रात करीब 12 बजे मनोटा में दो फैक्टरी में अचानक आग लग गई।
गाजियाबाद में हादसा, दो फैक्टरी में लगी भीषण आग
गाजियाबाद। गाजियाबाद के मुरादनगर में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। मुरादनगर में सोमवार रात करीब 12 बजे मनोटा में दो फैक्टरी में अचानक आग लग गई। मनोटा गांव की पवनपुरी औद्योगिक क्षेत्र स्थित दो शिवा ऑयल कंपनी में लगी भीषण आग। तेल के ड्रम से शुरु हुई आग ने कुछ ही देर में पूरी फैक्टरी को चपेट में ले लिया। आग की जानकारी मिलने पर स्थानीय दमकल टीम ने जाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सकी। आग ने पास की इमारत को चपेट में ले लिया।
ये इमारत बीआर एग्रो कंपनी की है।आग की भयावहता को देखते हुए गाजियाबाद और नोएडा से भी दमकल वाहनों को बुलाया गया। अभी आग में किसी प्रकार की जनहानि होने की बात सामने नहीं आई। आग लगने का कारण का पता लगाया जा रहा है।