सिकंदराबाद में दिनदहाड़े किराना व्यापारी पर हमला
बुलंदशहर के सिकंदराबाद में जेवर अड्डे पर एक किराना व्यापारी को बाइक और स्कूटी सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। दुकान पर बैठे किराना व्यापारी को गोली मारने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

सिकंदराबाद में दिनदहाड़े किराना व्यापारी पर हमला
आज का मुद्दा सोनू सैनी सिकंदराबाद
बुलंदशहर के सिकंदराबाद में जेवर अड्डे पर एक किराना व्यापारी को बाइक और स्कूटी सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। दुकान पर बैठे किराना व्यापारी को गोली मारने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस माहमें में हड़कंप मच गया। भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएसपी समेत आल्हा अधिकारी। घटना की जांच में जुटे। वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार व्यापारी सुरेश चंद किराने की दुकान चलाते हैं। वह रोजाना की तरह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। स्कूटी पर सवार होकर बदमाश ने व्यापारी पर गोली चला दी। गोली व्यापारी के गाल में होते हुए जबड़े में फंस गई। जिससे वह लहूलुहान हो गया। वही परिजनों ने घायल को नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
दिनदहाड़े व्यापारी को गोली मारने की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत आल्हा अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश में जुटी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय का माहौल है। उधर सीओ का कहना है कि घटना की जांच बारीकी से की जा रही है।
अपराधियों की धर पकड़ के लिए टीम लगा दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
What's Your Reaction?






