शादी के बंधन में बंधे हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन आप नेताओं ने दी बधाई

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल शुक्रवार को संभव जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गईं।

Apr 19, 2025 - 14:47
 0  65
शादी के बंधन में बंधे हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन आप  नेताओं ने दी बधाई

शादी के बंधन में बंधे हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन आप  नेताओं ने दी बधाई

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवालकी बेटी हर्षिता केजरीवाल शुक्रवार को संभव जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। इस अवसर परगोपाल राय, मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी।विधायक गोपाल राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं वर-वधू को नए सफर की बधाई देता हूं।हम सब लोगों की शुभकामनाएं उन दोनों के साथ हैं और मैं उनके नए सफर के लिए कामना करताहूं।

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “हर्षिता मेरी बेटी की तरह है और परिवार कासदस्य होने के नाते मैं उसके सुखद भविष्य की कामना करता हूं।”आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन को शादीकी बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज हमारे लिए खुशी का दिन है। आज हर्षिता केजरीवाल और संभवजैन विवाह के बंधन में बंधे हैं और मैं उन दोनों को नए सफर के लिए बधाई देता हूं।

 मैं यहीकामना करता हूं कि उन दोनों का जीवन अच्छा रहे और ढेर सारी खुशियां मिलें। इसके अलावा,‘आप’ सांसद राघव चड्ढा ने भी उन्हें शादी की बधाई दी।दिल्ली में शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी संभव जैन के साथ हुई।इससे पहले गुरुवार को संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया था, जिसमें परिवार के करीबी सदस्यऔर पार्टी के नेता मौजूद रहे। हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन का रिसेप्शन कार्यक्रम 20 अप्रैल कोहोगा, जिसमें कई नेताओं के शिरकत करने की उम्मीद है।उल्लेखनीय है

कि हर्षिता और संभव जैन ने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की है। दोनों ने कुछ समयपहले ही साथ में स्टार्टअप शुरू किया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow