Haryana के राज्यपाल श्रीमद् भागवत कथा में हुए शामिल जया किशोरी का पुष्प भेंट कर अभिवादन किया
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सेक्टर 5 स्थित शालीमार ग्राउंड में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए।
हरियाणा के राज्यपाल श्रीमद् भागवत कथा में हुए शामिल जया किशोरी का पुष्प भेंट कर अभिवादन किया
हरियाणा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सेक्टर 5 स्थित शालीमार ग्राउंड में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए। राज्यपाल ने प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी का पुष्प भेंट कर अभिवादन किया और कार्यक्रम में बैठकर श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लिया।
इस दौरान कथा वाचक ने आपकी की कृपा से सब काम हो रहा है करते है कन्हैया बस नाम हो रहा है नामक भक्ति गीत गया जिस पर श्रद्धालु झूम उठे और जयघोष के साथ भागवत कथा का लुत्फ उठाते रहे। कथा के आयोजक माता मनसा देवी सेवा ट्रस्ट पंचकूला के पदाधिकारी ने राज्यपाल का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत किया और समृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
इस मौके पर उनके साथ विधानसभा हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, माता मनसा देवी सेवा ट्रस्ट पंचकूला के चेयरमैन संदीप गुप्ता, प्रधान सचिन, महासचिव रमन सिंगला, एस डी एम गौरव चौहान, नगराधीश विश्वनाथ, कवि सुरेंद्र सिंगला, अनिल कुमार, सुनील,राजकुमार गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।