माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ में एवं माननीय मंत्री बृजेश सिंह जी ने जनपद में छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज लोग भवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम

Jun 12, 2025 - 17:46
Jun 12, 2025 - 17:47
 0  12
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ में एवं माननीय मंत्री बृजेश सिंह जी ने जनपद में छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ में एवं माननीय मंत्री बृजेश सिंह जी ने जनपद में छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज लोग भवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित वर्ष 2025 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट, प्रशस्ति पत्र, मेडल तथा 100000 की धनराशि का डमी चेक देकर सम्मानित किया गया। 

गौतम बुद्ध नगर के हाई स्कूल के 05 एवं इंटरमीडिएट के 03 छात्र-छात्राओं को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। साथ ही गौतम बुद्ध नगर के 02 खिलाड़ी मयंक रोसा एवं अंशुल भाटी को खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर 75000 की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

  माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित हो रहे कार्यक्रम की भांति जनपद स्तर पर भी वर्ष 2025 की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का कलेक्ट्रेट सभागार सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में जनपद के माननीय प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह जी, जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, अभिभावकों, अध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित हो रहे सम्मान समारोह का सजीव प्रसारण देखा गया।

इस अवसर पर जनपद के माननीय प्रभारी मंत्री ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए वर्ष 2025 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं गुरुजनों को शुभकामनाएं दी और कहा कि छात्र-छात्राओं की सफलता में अभिभावकों के साथ-साथ गुरुजनों का भी बहुत ही अहम योगदान होता है, जिसे छात्र-छात्राओं को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को कलाम जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए

अपने लक्ष्य को निर्धारित कर लक्ष्य की प्राप्ति से अभिभावकों एवं गुरुजनों को गोरवान्वित करने का काम करें। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow