ईको गाड़ी से लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश: दो गिरफ्तार तीन फरार

बुलंदशहर: सिकंदराबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरों के एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है,

Jun 12, 2025 - 20:20
 0  12
ईको गाड़ी से लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश: दो गिरफ्तार तीन फरार

ईको गाड़ी से लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश: दो गिरफ्तार तीन फरार

आज का मुद्दा (सोनू सैनी सिकंदराबाद)

बुलंदशहर: सिकंदराबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरों के एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके तीन साथी फरार है । गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से अवैध असलाह, चाकू, लूट की नकदी, जेवरात, तांबे के तार और वारदात में इस्तेमाल की गई ईको कार बरामद की गई है।

थाना प्रभारी अनिल कुमार शाही व उनकी टीम ने दनकौर रोड स्थित बिजलीघर के पास से छोटे पुत्र ओमप्रकाश एवं कुलदीप पुत्र लक्ष्मीचंद नवलपुरा, खुर्जा को धर दबोचा। इनके तीन साथी रोहित, संजय उर्फ गंगू और सचिन मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश में दबिशें शुरू कर दी हैं।

इस तरह देते थे वारदात को अंजाम

गिरोह के सदस्य ईको कार में सवारी बनकर लोगों को बैठाते थे। फिर सुनसान जगह पर ले जाकर असलाह के बल पर उन्हें डराते, एटीएम कार्ड का पिन पूछते और नकदी व अन्य कीमती सामान लूट लेते थे। वारदात के बाद पीड़ित को सुनसान इलाके में फेंककर फरार हो जाते थे। गिरोह दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर सहित कई जिलों में सक्रिय था।

कबूल किए 100 से ज्यादा अपराध

पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उन्होंने अब तक 100 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है। हाल ही में की गई वारदातें इस प्रकार हैं।

7 जून: जोखाबाद क्षेत्र में नलकूप से तांबे के तार चोरी,8 जून: सराय दूल्हा गांव में नकदी और जेवरात की चोरी,9 जून: पिलखुवा (हापुड़) में दो व्यक्तियों से 63,000 रुपये और एटीएम से 10,000 रुपये निकालकर उन्हें गुलावठी रोड पर फेंका गया

आरोपियों का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार और फरार अभियुक्तों पर पहले से ही डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। अकेले रोहित के खिलाफ 25 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। स्थानीय पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना क्षेत्र में की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow