बरवाला :सुंदरपुर गांव में जल संरक्षण बारे दी गई जानकारी

बरवाला जिला पंचकुला के खंड बरवाला मे जल संरक्षण अभियान के तहत ग्राम पंचायत सुंदरपुर मे जल संरक्षण एवं जल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन सरपंच प्रीति धीमान ने किया।

Jul 2, 2025 - 18:25
Jul 2, 2025 - 18:26
 0  13
बरवाला :सुंदरपुर गांव में जल संरक्षण बारे दी गई जानकारी

बरवाला :सुंदरपुर गांव में जल संरक्षण बारे दी गई जानकारी

बरवाला,  (चंद्रपाल राणा) जिला पंचकुला के खंड बरवाला मे  जल संरक्षण अभियान के तहत  ग्राम पंचायत सुंदरपुर  मे जल संरक्षण एवं जल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन सरपंच प्रीति धीमान ने किया। विभाग के निर्देशा अनुसार ग्राम पंचायत  सुंदरपुर मे ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों के  साथ जल संरक्षण कार्यक्रम आयोजित  किया गया।

जिला सलाहकार,आरजू चौधरी ने गांव मे लोगो को जल संरक्षण के लिए  जागरूक किया। खंड समन्वयक नरेंद्र मोदगिल ने ग्रामीण पुरष एवं महिलाओं को जल संरक्षण की जानकारी दी पानी बचाने एवं पानी के सदुपयोग करने के बारे जागरूक किया और पानी के खुले नलों पर टूटीं  लगाने के बारे में समझाया ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके  बारिश के मौसम में पानी की नियमित जांच के लिए जागरूक  किया

सभी ग्रामीणों के साथ गांव मे घर घर जाकर पानी की आपूर्ति के बारे जानकारी ली और गर्मी को देखते हुए पानी बचाने एवं जल संरक्षण करने की अपील की। ग्राम पंचायत के सभी ग्रामीणों को  जिला सलाहकार आरजू चौधरी ने पानी का बिल का भुगतान करने बारे जागरूक किया इसके साथ वर्षा के पानी का संरक्षण करने रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं जल  संरक्षण की जानकारी दी। पानी संबंधित शिकायत टोल फ्री नंबर 18001805678 नंबर की जानकारी साँझा की गई।

इस मौके पर समिति के सभी सदस्य सरपंच प्रीति धीमान, आंगनवाड़ी वर्कर भूपिंदर कौर,आशा वर्कर नीलम रानी,बलजीत कौर,रूपचंद,गुरमीत कौर,रामनाथ एवं अन्य ग्रामीण पुरष महिलाये मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow