हाइवे पर अवैध मजार देख भड़कीं मेयर सुनीता दयाल, कहा - 'ड्रामा मत कर, सामान उठाकर निकल जा'

गाजियाबाद। गुरुवार को साहिबाबाद में एक कार्यक्रम में जा रहीं गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल उस वक्त गुस्से में नजर आईं जब उन्होंने बौंझा के सामने जीटी रोड के किनारे एक व्यक्ति को हरी चादर बिछाकर तंबू लगाए बैठे देखा।

Jul 5, 2025 - 12:46
 0  10
हाइवे पर अवैध मजार देख भड़कीं मेयर सुनीता दयाल, कहा - 'ड्रामा मत कर, सामान उठाकर निकल जा'

हाइवे पर अवैध मजार देख भड़कीं मेयर सुनीता दयाल, कहा - 'ड्रामा मत कर, सामान उठाकर निकल जा'

गाजियाबाद। गुरुवार को साहिबाबाद में एक कार्यक्रम में जा रहीं गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल उस वक्त गुस्से में नजर आईं जब उन्होंने बौंझा के सामने जीटी रोड के किनारे एक व्यक्ति को हरी चादर बिछाकर तंबू लगाए बैठे देखा। पास ही एक अन्य व्यक्ति चादर और अन्य सामान चढ़ाने के लिए भी पहुंचा था।

मेयर ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और मौके पर पहुंचकर पूछताछ शुरू कर दी। मेयर ने तीखे लहजे में मौलवी से कहा, "तू यहां आया कैसे, ड्रामा मत कर। ये तेरे घरवालों की जमीन है क्या? पहले भी समझाया था, अब अगर फिर से यहां देखा तो तेरी खैर नहीं।"व्यक्ति ने बताया कि वह डासना का निवासी है और अपनी आमदनी के लिए यहां मजार बना रहा था। इस पर मेयर ने सख्त ऐतराज जताया और कहा कि हाइवे जैसी सार्वजनिक जगह पर अवैध कब्जा किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने चादर चढ़ाने पहुंचे व्यक्ति को भी फटकार लगाई कि ऐसे कामों को बढ़ावा देना गलत है।मेयर के निर्देश पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और तंबू उखाड़कर सामान अपने कब्जे में ले लिया।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें मेयर सुनीता दयाल व्यक्ति को डांटते हुए साफ कहती हैं, "यहां बैठा देखा तो तेरे खिलाफ रिपोर्ट लिखवाऊंगी। सामान उठाकर निकल जा, नहीं तो सब फिंकवा दूंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow