स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसरख में लगाया गया मेडिकल कैंप

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सेक्टर-56 सी0 ब्लॉक नोएडा में मेडिकल कैम्प चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसरख, के माध्यम से लगाया गया,

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसरख में लगाया गया मेडिकल कैंप

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसरख में लगाया गया मेडिकल कैंप

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सेक्टर-56 सी0 ब्लॉक नोएडा में मेडिकल कैम्प चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसरख, के माध्यम से लगाया गया, जिसमे डॉ० मतलूब, डॉ० शहनवाज, फार्मासिस्ट अंशुल, नरेश, तथा एल०टी० सिंहेश यादव, उपस्थित रहें। 


      मेडिकल कैम्प सैक्टर-56 बारात घर में आयोजित किया गया। जहा 23 रोगी जांच हेतु आयें, जिनमे से पॉच रोगी बुखार के थे, जिनका मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया की जांच की गयी। सभी रोगियों का परिणाम ऋणात्मक रहा।


       जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति सिंह की टीम के द्वारा 135 घरों का सर्वेक्षण किया गया, जिनमें 327 पात्रो को सर्वेक्षित किया गया तथा 29 पात्रो को खाली करवाया गया एवं सैक्टर-56 नोएडा में 13 स्थानों पर लार्वा मिला, जिस हेतु 3 को नोटिस जारी किये गयें। उन्होंने बताया कि सैक्टर में वैक्टर वार्न रोगों के प्रति लोगो को जागरूक किया गया

कि वे घरों के अन्दर व आस-पास पानी का जमाव न होने दे। अपने कूलर, फ्रिज की पीछे की ट्रे तथा गमलो के नीचे की ट्रे को सप्ताह में खाली करके सुखा कर प्रयोग करें। टीम के द्वारा सैक्टर-56 नोएडा की नालियों में एन्टीलार्वा का छिड़काव भी किया गया।