हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों ने स्कूल वाहन पोलिसी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की

हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य अनिल लाठर व श्याम शुक्ला की अध्यक्षता में स्कूल वाहन पोलिसी को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में आरटीओ, जिला शिक्षा अधिकारी, हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक के साथ बैठक हुई।

Jun 23, 2025 - 17:42
 0  12
हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों ने स्कूल वाहन पोलिसी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की

हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों ने स्कूल वाहन पोलिसी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की

पंचकूला, ( शशि किरण अरोड़ा)-- आज का मुद्दा-   

 हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य  अनिल लाठर व  श्याम शुक्ला की अध्यक्षता में स्कूल वाहन पोलिसी को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में  आरटीओ, जिला शिक्षा अधिकारी, हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक के साथ बैठक हुई। उन्होने संबधित अधिकारियों को सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी के नाॅर्मस पूरे करवाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य  अनिल लाठर ने बताया कि जो वाहन बच्चों को स्कूल लाने व ले जाने में लगे हुए हैं और सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी के नाॅमर्स का पालन नहीं कर रहे हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन स्कूलों को सुरक्षित वाहन पाॅलिसी का पालन करवाना सुनिश्चित किया जाए। भले ही वाहन का आॅनर स्कूल या स्कूल मालिक ना हो। 

आरटीओ सचिव  हैरतजीत ने हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों को विस्तार से बसों की निरंतर चैकिंग के बारे में बताया कि वे जिले में ड्राईव चलाकर बसों की फिटनेस व अन्य दस्तावेजों को चैक करते हैं और नार्मस को पूरा न करने वालें स्कूल वाहनों के चालान व इम्पाउंड करते हैं। उन्होने बताया कि जनवरी 2024 से अप्रैल 2025 तक 932 स्कूल बसें चैक की गई और 48 बसों के नार्मस पूरे नही करने पर चालान किया गया और चालान के रूप में 4 लाख 30 हजार 500 रूपये की राशि एकत्रित की गई। उन्होने बताया कि आरटीए व एसडीएम  चंद्रकांत कटारिया की संयुक्त टीम ने भी स्कूल बसों को चैक किया और उनके नामर्स पूरे नही करने पर चालान किया गया।  

उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए सभी स्कूलांे की बसों के फायर सेफटी किट, फस्र्ट एड किट, फिटनेस प्रमाण पत्र, स्कूल बसों में महिला केयर टेकर, ड्राईवर व कंडक्टर का फिटनेस का लेकर पत्र लिखें ताकि सभी स्कूल अपनी बसों में इन नियमों का पालन करना सुनिश्चित कर सकें इसके लिए सभी स्कूलों को पत्र द्वारा संदेश देने को कहा। उन्होने हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक को बसों में प्रैशर हार्न न लगवाने के निर्देश दिए और जिन बसों में प्रैशर हार्न लगे हुए हैं उनसे उतरवाने के निर्देश दिए। 

हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य  श्याम शुक्ला ने एसीपी पुलिस को स्कूल बसों की गंभीरता से चैकिंग करने के निर्देश दिए और नामर्स पूरे न पाए जाने पर ज्यादा से ज्यादा चालान करने के निर्देश दिए। उन्होने ड्राईवरों का भी 5 साल से ज्यादा गाडी चलाने का तर्जुबा व 3 से ज्यादा चालानिंग न होने को चैक करने के निर्देश दिए। 

उन्होने आरटीए सचिव को भी अपनी टीम के साथ ड्राईव चलाकर स्कूल बसों की निगरानी व उनके ज्यादा से ज्यादा चालान करने व कागज पूरे न होने की स्थिति में ईम्पाउंड करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त  निशा यादव ने हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों को जिले में सभी स्कूली बसों को लगातार चैक करके और जो स्कूल बसें रोड पर चलने के नामर्स पूरे नही करती हैं उनको इंम्पाउंड व ज्यादा से ज्यादा चालान करने का आश्वासन दिया। 

हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य  श्याम शुक्ला व अनिल लाठर ने कहा कि जुलाई व अगस्त मे ंदो दिन वे स्वयं पंचकूला जिले की स्कूल बसों को चैक करने का पूरी टीेम के साथ ड्राईव चलाएंगे और जो स्कूल बसें रोड पर चलने के नामर्स पूरे नही करती हैं उनके ज्यादा से ज्यादा चालान कर उन्हें इंम्पाउंड करेंगे। 

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, एसीपी अजित सिंह, डिप्टी सीएमओ डाॅ विकास गुप्ता,  बाल संरक्षण अधिकारी निधि मलिक, रेडक्रास समिति की सचिव सविता अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow