दिल्ली में पारा 39 लेकिन हीट इंडेक्स 48.5 तक पहुंचा उमस ने बढ़ाई मुश्किलें
राजधानी दिल्ली का मौसम इन दिनों किसी रोलरकोस्टर की सवारी जैसा हो गया है। रविवार को आंधी-बारिश से थोड़ी राहत मिली

दिल्ली में पारा 39 लेकिन हीट इंडेक्स 48.5 तक पहुंचा उमस ने बढ़ाई मुश्किलें
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली का मौसम इन दिनों किसी रोलरकोस्टर की सवारी जैसा हो गया है। रविवार को आंधी-बारिश से थोड़ी राहत मिली, लेकिन सोमवार को पारा 39 डिग्री के करीब होने के बावजूद हीट इंडेक्स 48.5 तक पहुंच गया, जिससे गर्मी का अहसास कई गुना बढ़ गया।
सफदरजंग मौसम स्टेशन पर सोमवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि नमी 44% से 74% के बीच रहने से उमस ने आम जनता का जीना मुहाल कर दिया। दोपहर 2:30 बजे तापमान 39.2 डिग्री और नमी 44% होने के बावजूद हीट इंडेक्स 48.5 तक पहुंच गया, जो शरीर पर महसूस होने वाली असल गर्मी को दर्शाता है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है। 25 मई तक 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ धूल भरी आंधी का भी खतरा बना रहेगा। मंगलवार और बुधवार को तापमान में गिरावट के आसार हैं और लू की संभावना फिलहाल नहीं है।
मई माह में अब तक सफदरजंग में 92.7 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से तीन गुना अधिक है। इस बारिश ने गर्मी को कुछ हद तक नियंत्रित रखा है।
https://www.youtube.com/@AajKaMudda
What's Your Reaction?






