लोकबंधु अस्पताल में 100 से अधिक ऑपरेशन स्थगित आग से 20 लाख के नुकसान होने की आशंका
लखनऊ। लोकबंधु अस्पताल में 14 अप्रैल की रात हुए अग्निकांड के बाद से अब तक 100 से अधिक ऑपरेशन टालने पड़े हैं।

लोकबंधु अस्पताल में 100 से अधिक ऑपरेशन स्थगित आग से 20 लाख के नुकसान होने की आशंका
लखनऊ। लोकबंधु अस्पताल में 14 अप्रैल की रात हुए अग्निकांड के बाद से अब तक 100 से अधिक ऑपरेशन टालने पड़े हैं। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, आग लगने के बाद आईसीयू समेत कई विभागों के ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में धुआं भर गया था, जिसके चलते गाइनी और नेत्र रोग विभाग को छोड़कर अन्य सभी विभागों में ऑपरेशन फिलहाल बंद हैं।
घटना के बाद जिन मरीजों को पूर्व निर्धारित तिथि पर ऑपरेशन के लिए बुलाया गया था, वे या तो लौट गए या अन्य अस्पतालों में उपचार के लिए चले गए। सामान्य दिनों में लोकबंधु अस्पताल में प्रतिदिन 25 से 30 मेजर और माइनर सर्जरी होती थीं, लेकिन अग्निकांड के बाद से यह संख्या शून्य के करीब पहुंच गई है।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस सप्ताह से सभी विभागों में चरणबद्ध तरीके से ऑपरेशन शुरू किए जाएंगे। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर ने बताया कि अभी आर्थाेपैडिक विभाग में दो छोटे ऑपरेशन किए गए हैं। बड़े ऑपरेशन फिलहाल स्थगित हैं, लेकिन इस हफ्ते से उन्हें भी शुरू कर दिया जाएगा। जिन मरीजों को पहले ऑपरेशन की तिथि दी गई थी, उन्हें दोबारा बुलाया जाएगा।
गौरतलब है कि अग्निकांड में महिला वार्ड और आईसीयू सबसे अधिक प्रभावित हुए थे। गाइनी विभाग की ओटी को इमरजेंसी ओटी में स्थानांतरित कर सर्जरी शुरू की गई है, जबकि नेत्र रोग विभाग की ओटी दो दिन पहले ही दोबारा शुरू हुई है। हालांकि, आर्थाेपैडिक, जनरल सर्जरी और ईएनटी विभाग की ओटी अब भी बंद हैं, जिससे संबंधित मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लोकबंधु अस्पताल में हुए अग्निकांड से करीब बीस लाख रुपये के नुकसान होने का अंदेशा है। अफसरों का कहना है कि यह आंकलन स्टोर में जले सामान का लगाया जा रहा है। स्टोर में मॉनीटर, सर्जिकल आइटम समेत अन्य सामान थे। इसके अलावा सिविल वर्क व बिजली मिलाकर करीब एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का अंदेशा है। इंजीनियरों की टीम हुए नुकसान की गणना कर रही है।
लोकबंधु अस्पताल के अफसरों का कहना है कि इस हफ्ते से सभी ओटी व विभाग में मरीजों की भर्ती पूरी क्षमता से होगी। आईसीयू को ठीक कराया जा रहा है। उम्मीद है इसमें मरीजों की भर्ती भी शुरू हो जाएगी।
What's Your Reaction?






