नगर पालिका परिषद दादरी : जी टी रोड पर किये गये प्लास्टिक की छापे मारी
नगर पालिका परिषद दादरी अधिशासी अधिकारी सुश्री शालिनी गुप्ता के निर्देश पर एवं अवर अभियंता जयपाल सिंह तथा उत्कर्ष सिंह तोमर के नेतृत्व में जी टी रोड पर किये गये प्लास्टिक की छापे मारी की कार्यवाही की गयी ।

नगर पालिका परिषद दादरी : जी टी रोड पर किये गये प्लास्टिक की छापे मारी
1 जुलाई से 12 जुलाई 2025 के मध्य प्लास्टिक उन्मूलन महाअभियान PUMA 4.0 चलाए जाने के आदेश प्राप्त हुए है जिसके अंतर्गत, आज दिनांक 13 जून 2025 को नगर पालिका परिषद दादरी अधिशासी अधिकारी सुश्री शालिनी गुप्ता के निर्देश पर एवं अवर अभियंता जयपाल सिंह तथा उत्कर्ष सिंह तोमर के नेतृत्व में जी टी रोड पर किये गये प्लास्टिक की छापे मारी की कार्यवाही की गयी ।
सुश्री शालिनी गुप्ता ने बताया कि शासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक बैन कर दी गई है परन्तु लोग इसका प्रयोग अभी भी कर रहे है । जिसका सीधा प्रभाव हमारे पर्यावरण पर पड़ रहा है । पालिका ईओ द्वारा दादरी नगर के सभी दुकानदार और आम जनता से आह्वाहन किया है कि पॉलीथिन का प्रयोग ना करें।आज पालिका द्वारा 500 रुपए पॉलीथिन पर जुर्माना वसूल किया गया । अवर अभियन्ता द्वारा बताया गया कि अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर पॉलीथिन उन्मूलन अभियान लगातार जारी रहेगा।
पॉलीथिन जब्तिकरण अभियान में अवर अभियन्ता जयपाल सिंह एवं उत्कर्ष सिंह, रामप्रवेश पाल, बिजेंद्र, जय प्रकाश, राजीव, इत्यादि कर्मचारी उपस्थित रहें।
https://www.youtube.com/@AajKaMudda
What's Your Reaction?






