गाजियाबाद में दोपहिया वाहनों की लापरवाही बनी सड़क हादसों की बड़ी वजह 5 महीनों में 64 मौतें

गाजियाबाद। जिले में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या चिंताजनक रूप ले चुकी है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए गए वाहन-दोष विश्लेषण में यह साफ हुआ है कि जनवरी से मई 2025 तक हुई

Jul 3, 2025 - 11:59
 0  11
गाजियाबाद में दोपहिया वाहनों की लापरवाही बनी सड़क हादसों की बड़ी वजह 5 महीनों में 64 मौतें

गाजियाबाद में दोपहिया वाहनों की लापरवाही बनी सड़क हादसों की बड़ी वजह 5 महीनों में 64 मौतें

गाजियाबाद। जिले में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या चिंताजनक रूप ले चुकी है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए गए वाहन-दोष विश्लेषण में यह साफ हुआ है कि जनवरी से मई 2025 तक हुई कुल सड़क दुर्घटनाओं में 80% से अधिक मामलों में दोपहिया वाहन शामिल थे।

इन पांच महीनों में मोटरसाइकिल और स्कूटर से हुई 195 दुर्घटनाओं में 64 लोगों की जान चली गई, जबकि 159 लोग घायल हुए। इसके विपरीत, चार पहिया वाहनों से 48 दुर्घटनाएं दर्ज हुईं, जिनमें 13 लोगों की मौत हुई।सबसे ज्यादा हादसे मई महीने में दर्ज किए गए दृ दोपहिया वाहनों से जुड़ी 49 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 13 की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, अधिकतर दोपहिया सवार तेज रफ्तार, बिना इंडिकेटर लेन बदलना, बिना हेलमेट, और शॉर्टकट लेने जैसी लापरवाहियों की वजह से न केवल खुद को, बल्कि दूसरों को भी खतरे में डालते हैं।

इन महीनों में 4,02,061 दोपहिया चालकों का चालान किया गया, जबकि चार पहिया वाहनों से जुड़े 99,464 चालान काटे गए। पुलिस ने बताया कि हाई-पावर इंजन और मॉडिफाई बाइक भी हादसों को बढ़ा रहे हैं।एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद ने कहा, “हम सड़क अनुशासन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर अभियान चला रहे हैं। स्कूल, कॉलेजों और आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना हमारी प्राथमिकता है।”

संदेश साफ है: यातायात नियमों का पालन करें, जीवन की रक्षा करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow