नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने संभाला अहमदगढ़ थाने का कार्यभार
शिकारपुर अहमदगढ़ थाना के नवागत थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने चार्ज संभालते ही अपराधियों को दिया पैगाम अपराधी अपराध छोड़ें अथवा थाना क्षेत्र प्रेमचंद शर्मा बुलंदशहर जनपद में विभिन्न थानों में अपनी सेवा दे चुके हैं

नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने संभाला अहमदगढ़ थाने का कार्यभार
आज का मुददा शिकारपुर (मुकेश आर्य)
शिकारपुर अहमदगढ़ थाना के नवागत थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने चार्ज संभालते ही अपराधियों को दिया पैगाम अपराधी अपराध छोड़ें अथवा थाना क्षेत्र प्रेमचंद शर्मा बुलंदशहर जनपद में विभिन्न थानों में अपनी सेवा दे चुके हैं जोकि बुलंदशहर में ट्रैफिक इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी तथा शिकारपुर कोतवाली, जहांगीराबाद, बुलंदशहर देहात कोतवाली, अनूपशहर और अब अहमदगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी मिली है। प्रेमचंद शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में अवैध कारोबार नहीं पनपने दिया जाएगा। पुलिस और जनता के बीच में मधुर संबंध स्थापित कराया जाएगा। लेकिन अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा।
थाने में फरियादियों को थाने के 24 घंटा दरवाजे खुले हैं। पीड़ित लोगों को थाना स्तर पर न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। थाना क्षेत्र में गैर कानूनी कार्य बंद कर दे अन्यथा जेल जाने को तैयार रहे चार्ज संभालने के बाद क्षेत्र में भ्रमण के दौरान तमाम तरह की जानकारी ली गई बाद में स्टाफ के साथ परिचय बैठक की गई तथा सभी से कहा है कि क्षेत्र में भ्रमणशील रहे अवैध कार्यों और अपराधियों पर पैनी नजर बनाए रखें।
यदि कोई भी पुलिसकर्मी अवैध कार्यों में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ भी संबंधित कार्रवाई की जाएगी।
https://www.youtube.com/@AajKaMudda
What's Your Reaction?






