Noida Sec 52 चौकी प्रभारी जगमोहन सौम्य व्यवहार के धनी युवा पुलिस अधिकारी
युवा पुलिस अधिकारी जगमोहन को गायन क्षेत्र में भी गहरी रुचि है कॉलेज के दिनों में जब भी पढ़ाई से समय मिलता था वह गायन का रियाज करते थे और साथ ही साथ लेखन का विशेष कार्य भी करते थे
Noida Sec 52 चौकी प्रभारी जगमोहन ने चोरी हुई साइकिल की बरामद
चौकी प्रभारी सेक्टर 52 द्वारा एक बच्चे की गुम हुई साइकिल सही सलामत बरामद करके उसके परिवार को सुपुर्द कर दी चौकी प्रभारी सेक्टर 52 अपने क्षेत्र की छोटी से छोटी समस्या को बड़ी समस्या मन कर उसे पर कार्य करते हैं लगातार वह क्षेत्र का भ्रमण करते रहते हैं आमजन को कोई समस्या ना हो इसके लिए चौकी प्रभारी स्वयं क्षेत्र का भ्रमण करते हैं प्रमुख चौराहों पर खड़े होकर लोगों को सुविधा देने का कार्य करते हैं गजब की बात है कि आज के दौर में लोग इंजीनियर डॉक्टर बनकर दूसरे तरीके से देश की सेवा करते हैं
मगर चौकी प्रभारी जगमोहन ने नोएडा के जीएसएस कॉलेज सेक्टर 62 से B tech electrical engineering अच्छी रैंक के साथ पूर्ण की इसके बावजूद इंजीनियर का कार्य न करते हुए जगमोहन द्वारा पब्लिक सेवा को महत्व दिया और पुलिस फोर्स में तैनात हो गए जगमोहन वर्तमान में थाना सेक्टर 24 अंतर्गत सेक्टर 52 की चौकी इंचार्ज के पद पर कार्यरत हैं
आमजन के प्रति उनकी सेवा मेहनत और लगन को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें सबसे कम उम्र का चौकी इंचार्ज बनाया जिसकी गरिमा का सम्मान करते हुए चौकी इंचार्ज जगमोहन लगातार अच्छा कार्य कर रहे हैं क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी समस्या को वह गंभीरता पूर्वक लेते हैं परिणाम स्वरूप सफलता मिलती है हाल ही में एक छोटा सा मामला साइकिल चोरी का उनके क्षेत्र अंतर्गत आया जिसमें चौकी चार्ज साहब ने छोटे से मामले में पूरी मेहनत कर उसे सफलतापूर्वक निस्तारित किया जिसके लिए पीड़ित पुष्पा साह ने यह शब्द कहे कंचनजंगा वासियों को एक अच्छी ख़बर यह है कि कल जो बच्चे की साइकिल जो गलती से एक बच्चा ले गया था उसको ढूंढ कर एक घंटे के अंदर हमारे जगमोहन जी चौकी इंचार्ज ने हमें खोई हुई साइकिल वापस मिला दी है ।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद । आपका परिचय देने और आपके बारे में लिखने के शब्द नहीं हैं आपकी तारीफ़ करना सूरज के आगे दीया जलाना है क्योंकि यही नहीं आपने बहुत से कार्य किए हैं और सभी समस्याओं का समाधान भी किया है । आप जैसे ऑफ़िसर से हमारा कंचनजंगा सुरक्षित है और रहेगा। आपने जिस तत्परता से हमारी साइकिल दिलवाई है आप सचमुच विश्वास और बधाई के पात्र हैं और ईश्वर से हम प्रार्थना करते हैं कि आप अपने काम करते हुए बहुत ऊँचाइयों तक जाएं। आप जैसे ऑफ़िसर्स समाज सुधारक है और आप से ही हम लोग सुरक्षित हैं।
चौकी प्रभारी सेक्टर 52 एक सौम्य व्यवहार के धनी युवा पुलिस अधिकारी हैं उनके साथ बैठने पर खुद महसूस होता है कि क्या पुलिस में ऐसे अधिकारी भी मौजूद हैं जो पब्लिक की छोटी-छोटी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हैं चौकी प्रभारी जगमोहन जी ने बताया कि वह लेखन कार्य में विशेष रूचि रखते हैं लेखन कार्य को प्राथमिकता के तौर पर देखते हैं और पुलिस की व्यस्त नौकरी के बावजूद थोड़ा समय लेखन के लिए निकल लेते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस की नौकरी के चलते समय का अभाव हो जाता है बावजूद इसके उनको गायन क्षेत्र में भी गहरी रुचि है कॉलेज के दिनों में जब भी पढ़ाई से समय मिलता था वह गायन का रियाज करते थे और साथ ही साथ लेखन का विशेष कार्य भी करते थे
वास्तव में ऐसे पुलिस अधिकारियों का क्षेत्र में होना गौरव की बात है
Read this also:-Noida Sec 52 चौकी प्रभारी जगमोहन ने चोरी हुई साइकिल की बरामद