Noida :आर्क मीडिया कार्यालय द्वारा भारत के 76 वे गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास से मनाया गया

आर्क मीडिया कार्यालय द्वारा भारत के 76 वे गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें आर्क कार्यालय को रंग-बिरंगे गुब्बारे फूल माला आदि से सजाया गया ।

Noida :आर्क मीडिया कार्यालय द्वारा भारत के 76 वे गणतंत्र दिवस को  हर्षोल्लास से मनाया गया

Noida :आर्क मीडिया कार्यालय द्वारा भारत के 76 वे गणतंत्र दिवस को  हर्षोल्लास से मनाया गया

आज का मुद्दा सुभाष वशिष्ठ( विशेष संवाददाता)

आर्क मीडिया कार्यालय द्वारा भारत के 76 वे गणतंत्र दिवस को  हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें  आर्क कार्यालय को रंग-बिरंगे गुब्बारे फूल माला आदि  से सजाया गया ।  मीडिया कार्यालय B-21 सेक्टर- 58 ,नोएडा में कार्यालय की भब्य सजावट  एवं रंग-बिरंगी रोशनी की गई।    इस अवसर पर CEO श्री राजीव अग्रवाल, डायरेक्टर सुधीर अग्रवाल,डायरेक्टर स्मिता अग्रवाल के  साथ-साथ समस्त स्टाफ ने हिस्सा लिया।

सीईओ श्री राजीव अग्रवाल ने इस अवसर पर सभी स्टाफ के साथ-साथ मीडिया जगत एवं देशवासियों को 76 में गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक भारतीय को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लाह से मनाना चाहिए क्योंकि यह 76 वा गणतंत्र दिवस होने के कारण खास हो जाता है । उन्होंने आशा व्यक्त की भारत वर्ष पूर्व के कुछ वर्षों की तरह विश्व में अपनी पहचान के साथ आगे बढ़ता रहेगा वह प्रत्येक भारतीय की मेहनत से  नए-नएआयाम स्थापित करेगा।

इस अवसर पर कार्यालय में एक सामूहिक भोज का आयोजन किया गया जिसमें समस्त स्टाफ के साथ-साथ मीडिया जगत की जानी-मानी हस्तियां एवं पत्रकारों ने हिस्सा लिया । प्रसाद एवं मिठाई वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।