कार्तिक चतुर्दशी पर गंगा घाट पर हुआ दीप दान गंगा स्नान को उमड़े श्रद्धालु

अनूपशहर में बृहस्पतिवार की देर शाम को अनूपशहर मे स्थित गंगा घाट तट पर कार्तिक चतुर्दशी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने देवगंत आत्माओं की शांति के लिए बड़े पैमाने पर दीपदान किया दीपों से सजा गंगातट देर रात तक जगमगाता रहा

कार्तिक चतुर्दशी पर गंगा घाट पर हुआ दीप दान गंगा स्नान को उमड़े श्रद्धालु

कार्तिक चतुर्दशी पर गंगा घाट पर हुआ दीप दान गंगा स्नान को उमड़े श्रद्धालु 

अनूपशहर में बृहस्पतिवार की देर शाम को अनूपशहर मे स्थित गंगा घाट तट पर कार्तिक चतुर्दशी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने देवगंत आत्माओं की शांति के लिए बड़े पैमाने पर दीपदान किया दीपों से सजा गंगातट देर रात तक जगमगाता रहा इस दौरान  गाजे वाजे के साथ बच्चों का मुंडन भी कराया गया मेला में जबरदस्त रौनक देखने को मिली  

बृहस्पतिवार की शाम  सूर्य अस्त होने के बाद हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पर पहुंचे और दीपदान कर के गंगा में अपने देवगत पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की श्रद्धालुओं ने दीपदान करते हुए पर यह परंपरा को श्रद्धा भाव से निभाया जो देर रात तक जारी रही दीपदान के बाद श्रद्धालुओं ने पुरोहित को वस्त्र इत्र  और धन का धार्मिक किया

इस बार श्रद्धालुओं को दीपों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ा क्योंकि घाटों पर ही दीपदान गंगा पूजन सामग्री मिल गईकार्तिक चतुर्दशी पर दीपदान का एक प्राचीन परंपरा है जो महाभारत युद्ध में मारे गए सैनिक और योद्धाओं की आत्मा की शांति के लिए भगवान श्री कृष्ण द्वारा शुरू की गई थी तब से यह परंपरा चली आ रही है

 गंगा स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है देर रात शाम एसडीएम प्रियंका गोयल पालीका अध्यक्ष बृजेश गोयल अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी ने गंगा घाटों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का  निरीक्षण किया अधीनस्थों को  आवश्यक दिशा निर्देश दिए

Read this also;-अनुपशहर के गांव आहार में अवितका देवी गंगा घाट पर कार्तिक स्नान को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़