सफाई मित्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
नगर पंचायत जहांगीरपुर में सफाई मित्रों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सफाई मित्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
जहांगीरपुर, गौतम बुद्ध नगर को नगर पंचायत जहांगीरपुर में सफाई मित्रों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सफाई मित्रों की क्षमता संवर्धन एवं वेशभूषा परिवर्तन (व्हेयर चेंज) के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र मीणा ने की। साथ ही श्री कुणाल किशोर (मंडल प्रबंधक), श्री विपिन रुहेला (जिला कार्यक्रम प्रबंधक, स्वच्छ भारत मिशन), श्री बनवारी लाल (टैक्स कलेक्टर), श्री चंद्रपाल एवं श्री कुंवर सेन (वार्ड सदस्य), तथा श्री चमन शर्मा (कंप्यूटर ऑपरेटर/मास्टर ट्रेनर) उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण सत्र में कार्यवाहक सफाई हवलदार श्री मोनू कुमार सहित सभी सफाई कर्मचारियों को स्रोत पर कचरा पृथक्करण, डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण, प्लास्टिक उपयोग में कटौती जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसका उद्देश्य नगर में उत्पन्न होने वाले कचरे को वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधित करना एवं कचरे की मात्रा में कमी लाना है।
कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार की नमस्ते योजना के तहत नगर के सीवर/सेप्टिक टैंक सफाई कार्य में संलग्न तीन पंजीकृत सफाई कर्मियों को पीपीई किट (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) का वितरण भी किया गया।कार्यक्रम के अंत में मंडल प्रबंधक एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा नगर पंचायत में नवनिर्मित एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर का निरीक्षण किया गया और इसके प्रभावी संचालन पर चर्चा की गई।
नगर पंचायत द्वारा आयोजित यह प्रयास स्वच्छता, सुरक्षा एवं जन-जागरूकता के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल है, जो "स्वच्छ भारत मिशन" को गति प्रदान करेगा।
What's Your Reaction?






