बिजली के बिलों में बढ़ाए गए शुल्कों को वापिस लेने की लोगों ने की मांग
बरवाला खण्ड बरवाला के ग्रामीणों में बिजली बिलों के ऊपर लगाए गए अन्य शुल्कों को लेकर सरकार व बिजली विभाग के प्रति भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है

बिजली के बिलों में बढ़ाए गए शुल्कों को वापिस लेने की लोगों ने की मांग
बरवाला {चंद्रपाल राणा}खण्ड बरवाला के ग्रामीणों में बिजली बिलों के ऊपर लगाए गए अन्य शुल्कों को लेकर सरकार व बिजली विभाग के प्रति भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा बिजली बिलों में ईंधन खर्च, पंचायत टैक्स, और फिक्स्ड चार्ज जैसे अतिरिक्त शुल्कों के लगाने के कारण आम जनता बहुत परेशान हैं।
बिजली बिलों में नए शुल्क लगकर आने से लोगों पर भारी आर्थिक दबाव पड़ा है। उपभोक्ता पुष्पिंदर शर्मा बतौड, जयभगवान शर्मा आदर्श कॉलोनी, सुरेश वर्मा, सुरेन्द्र, राजेश वर्मा, गुरनाम सिंह, अर्जुन, महिपाल, पूजा, पूनम आदि का कहना है कि सरकार द्वारा लगाए गए ये शुल्क अनुचित हैं और इससे बिजली बिलों में काफी बढ़ोतरी हो गई है। बिजली बिल के साथ बेवजह पंचायत टैक्स जैसे अन्य शुल्क लगाकर आम जनता को परेशान किया जा रहा है। पूर्व सरपंच लक्ष्मण बतौड, कैप्टन सतपाल, समाजसेवी हेम सिंह राणा, जसबीर राणा, पंच राम कुमार, एडवोकेट मनीष आदि ने कहा कि बिजली विभाग की ओर से बेवजह अतिरिक्त चार्ज लिया जा रहा है जो कि गलत है।
घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को इतना अधिक बिल किस आधार पर दिया गया है। उन्होंने सरकार से बिलों में बेवजह लगाए गए पंचायत टैक्स जैसे अन्य शुल्कों में कटौती करने की मांग की है।
What's Your Reaction?






