माँ के नाम एक पेड़ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम पोती के जन्मदिवस को बनाया पर्यावरणीय उत्सव
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणादायी आवाहन "माँ के नाम एक पेड़" के तहत सैनी एंक्लेव पार्क में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

माँ के नाम एक पेड़ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम पोती के जन्मदिवस को बनाया पर्यावरणीय उत्सव
दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणादायी आवाहन "माँ के नाम एक पेड़" के तहत सैनी एंक्लेव पार्क में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह आयोजन भाजपा के राष्ट्रीय संघटक श्री वी सतीश जी के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि राजकुमार शर्मा ने अपनी पोती के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर पौधारोपण कर इस दिन को यादगार बना दिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री ओमप्रकाश शर्मा ने शिरकत की। साथ ही रजनीश गौतम सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
श्री शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा,"पेड़ सिर्फ ऑक्सीजन नहीं देते, ये हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए जीने की आशा हैं। माँ के नाम एक पेड़ लगाना वास्तव में मातृत्व और प्रकृति दोनों के प्रति श्रद्धांजलि है।"स्थानीय निवासियों ने इस पहल की खूब सराहना की और संकल्प लिया कि हर परिवार आने वाले समय में कम से कम एक पेड़ माँ के नाम पर जरूर लगाएगा।
इस अभियान के माध्यम से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिला बल्कि सामाजिक सरोकार से जुड़ने का भी एक सुंदर अवसर मिला।
What's Your Reaction?






