सिकन्द्राबाद में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़

बुलंदशहर: सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात को पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर दो वांछित बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

Apr 24, 2025 - 12:09
 0  189
सिकन्द्राबाद में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या के आरोपियों  से  पुलिस की मुठभेड़

सिकन्द्राबाद में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या के आरोपियों  से  पुलिस की मुठभेड़

आज का मुद्दा (सोनू सैनी सिकन्द्राबाद)

बुलंदशहर: सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात को पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर दो वांछित बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाश पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या के मामले में वांछित थे। आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था।

 पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति बाइक से ग्राम जोली की ओर जा रहे हैं। पुलिस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए और मौके पर ही दबोच लिए गए।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान ललित पुत्र भूपसिंह निवासी ग्राम जोली,सिकंदराबाद और सचिन पुत्र मदनलाल निवासी ग्राम मिल्क घटाना (जनपद गौतमबुद्ध नगर) के रूप में हुई है। दोनों के पास से दो अवैध पिस्टल, छह कारतूस और एक फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक, ये दोनों बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके खिलाफ हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट समेत 17 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से एक मामला 9 अप्रैल 2025 को पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या का है

 जिसने क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow