ग्रामीण शिक्षा को बढ़ावा: समाजसेवी राजीवभाई नवादा ने पुस्तकालय को दान की प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें
गौतमबुद्धनगर के जाने माने समाज सेवी श्री राजीवभाई नवादा ने ग्राम पंचायत इस्लामाबाद कल्दा मे स्थित पुस्तकालय मे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी पुस्तकें दान दी ।

ग्रामीण शिक्षा को बढ़ावा: समाजसेवी राजीवभाई नवादा ने पुस्तकालय को दान की प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें
गौतमबुद्धनगर के जाने माने समाज सेवी श्री राजीवभाई नवादा ने ग्राम पंचायत इस्लामाबाद कल्दा मे स्थित पुस्तकालय मे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी पुस्तकें दान दी ।
पुस्तकालय की देख रेख कर रहे अजीत भाई व सचिन भाई ने राजीवभाई नवादा के इस समाज हित कार्य की प्रशंसा करते हुएं कहा कि समाज मे ऐसी छोटी छोटी किन्तु सार्थक पहल अगर चलती रहे तो गांव आँचल से भी देश का नाम रोशन करने वाले युवा निकलते रहेगे गौतमबुद्धनगर के समाजसेवी राजीवभाई नवादा ने पुस्तकालय को दी प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें
इस्लामाबाद कल्दा, गौतमबुद्धनगर:
स्थानीय ग्राम पंचायत इस्लामाबाद कल्दा स्थित सार्वजनिक पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को एक नई सौगात मिली है। गौतमबुद्धनगर के जाने-माने समाजसेवी श्री राजीवभाई नवादा ने पुस्तकालय को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी दर्जनों पुस्तकें दान स्वरूप भेंट कीं।
राजीवभाई नवादा द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की पुस्तकालय के देखरेखकर्ता अजीत भाई और सचिन भाई ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि, "समाज में इस प्रकार की छोटी किंतु सार्थक पहलें निरंतर चलती रहें, तो ग्रामीण अंचलों से भी देश का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली युवा निकलते रहेंगे।"
इस पहल से न केवल छात्रों को उच्च गुणवत्ता की पढ़ाई सामग्री सुलभ होगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रति रुझान भी बढ़ेगा। समाज के विकास में ऐसे योगदान प्रेरणास्रोत बनते हैं।
https://www.youtube.com/@AajKaMudda
What's Your Reaction?






