जहाँगीराबाद में धूमधाम से मना राधारमण लाल जू का 483 वां प्रकटोत्सव
जहाँगीराबाद। नगर स्थित आरसी फार्म हाउस में राधारमण लाल जू का 483 वां प्रकटोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

जहाँगीराबाद में धूमधाम से मना राधारमण लाल जू का 483 वां प्रकटोत्सव
जहाँगीराबाद। नगर स्थित आरसी फार्म हाउस में राधारमण लाल जू का 483 वां प्रकटोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में बृज भूमि से लेकर आस पास के क्षेत्र से हजारो भक्त शामिल हुए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा भी मौजूद रहे।
सोमवार की शाम 6 बजे शुरू हुए राधारमण लाल के प्रकटोत्सव में जमकर आनन्द बरसा। कार्यक्रम के आयोजक परम् रसिक सुमित गोयल, विक्की गोयल, शिवम सोनी आदि ने सभी आगंतुकों का पटका और माला पहनाकर स्वागत किया। नंद महल के सेवादार कृष्णा गोस्वामी, कान्हा गोस्वामी, ललित गोस्वामी, बरसाना से अवधेश गोस्वामी, राधारमण मन्दिर के सेवादार विकास गोस्वामी और आदित्य गोस्वामी शामिल हुए और ठाकुर जी की सेवा की।
वहीं कार्यक्रम में शामिल नवनीत प्रियादास भक्तमाली, माधव बिहारीदास, तनुज गोस्वामी, ध्रुव लाड़ला, नीरव शर्मा, सुमित गोयल, विक्की गोयल, शिवम सोनी आदि ने राधारमण प्रकटाये, वृंदावन आनन्द छायो.., राधारमणा की अंखिया जादू कर गईं.., जाऊं बार बार बलिहारी मेरे रमनबिहारी की.., आदि भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने भी ठाकुरजी की सेवा में एक पद गाया। लगातार पांच घण्टे चले संकीर्तन में वहीं किन्नर समाज से आरती, अंजली, प्रिया आदि सहित क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने अतिथियों को छप्पन भोग का प्रसाद दिया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी, डॉ सूरजभान माहुर, बुद्धप्रकाश बंसल, मूलचंद बंसल, डॉ विकास गुप्ता, विनय अग्रवाल, पूनम बंसल, नीलम गोयल, लटूर सिंह, मोनू गर्ग, शकुंतला गोयल, श्वेता गोयल, संजना गोयल, मनु, लव, मोहित, प्रियंक, उदित, रामसरनदास बंसल, रामवतार बंसल, रजनी गर्ग, सुषमा मित्तल, रोली गोयल, पायल गोयल, अजय कौशिक, आदि सहित हजारो लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






